Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFire Breaks Out in Abandoned Hospital Building in Sikta Quickly Controlled

सिकटा में परित्यक्त अस्पताल भवन में लगी आग, अफरातफरी

सोमवार को सिकटा सीएचसी परिसर में स्थित परित्यक्त अस्पताल भवन में आग लग गई। धुआं उठता देखकर थानाध्यक्ष राजरौशन, पुलिस जवान, स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
सिकटा में परित्यक्त अस्पताल भवन में लगी आग, अफरातफरी

सिकटा, एक संवाददाता। सिकटा सीएचसी परिसर में स्थित परित्यक्त अस्पताल भवन में सोमवार को दोपहर आग लग गई। जिससे सीएचसी परिसर में अफरातफरी मच गई। धुआं उठता देखकर थानाध्यक्ष राजरौशन पुलिस जवान, स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। इन सबके प्रयास से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनवार अहमद ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व उस भवन में अस्पताल चलता था। जर्जर होने के बाद नये भवन बनने पर अस्पताल को शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल में कोविड सेंटर चलता था। उसमें कुर्सी-टेबल आदि रखे गये थे। हालांकि पुलिस समेत ग्रामीणों के प्रयास से कुर्सी आदि फर्नीचर जलने से बचा लिया गया।जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में सीएचसी के पुराने व परित्यक भवन से धुएं का गुब्बार निकलने लगा। धुआं देखकर पास में ही स्थित सिकटा थाने से थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीण बाल्टी में पानी आदि लेकर दौड़े। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें