मारपीट में दस लोगों पर केस दर्ज
नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के इनरवा टोला मोहम्मदपुर गांव में एक मारपीट की घटना के संबंध में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शमशाद अंसारी ने अपनी भाभी नुरजहाँ खातुन समेत अन्य आरोपितों पर हमला...
नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के इनरवा टोला मोहम्मदपुर गांव में घटी मारपीट की घटना में दस लोगो के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर इनरवा टोला मोहम्मदपुर के शमशाद अंसारी ने दर्ज कराई है। इसमें उसने अपनी भाभी नुरजहाँ खातुन समेत इनरवा थाना के पीडारी गांव निवासी जुमना खातुन,शैफ आलम ,मोहम्मद आलम अंसारी, नजीर आलम, ममतजीर आलम उर्फ मनीर अंसारी, रफिक बैठा, सेराजुल देवान,खुटी मिया उर्फ सिपाही, रहमान मिया व राधेश्याम गिरी को आरोपित किया है। एफआईआर में उसने बताया है कि उसकी बहन घर पर अकेली थी।इसी बीच उसकी भाभी ने फोन कर अन्य आरोपितों को बुलाया व आरोपित उसके घर मे घुसकर मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।