Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFIR Filed Against 10 in Mohammadpur Village Assault Case

मारपीट में दस लोगों पर केस दर्ज

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के इनरवा टोला मोहम्मदपुर गांव में एक मारपीट की घटना के संबंध में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शमशाद अंसारी ने अपनी भाभी नुरजहाँ खातुन समेत अन्य आरोपितों पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 5 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के इनरवा टोला मोहम्मदपुर गांव में घटी मारपीट की घटना में दस लोगो के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर इनरवा टोला मोहम्मदपुर के शमशाद अंसारी ने दर्ज कराई है। इसमें उसने अपनी भाभी नुरजहाँ खातुन समेत इनरवा थाना के पीडारी गांव निवासी जुमना खातुन,शैफ आलम ,मोहम्मद आलम अंसारी, नजीर आलम, ममतजीर आलम उर्फ मनीर अंसारी, रफिक बैठा, सेराजुल देवान,खुटी मिया उर्फ सिपाही, रहमान मिया व राधेश्याम गिरी को आरोपित किया है। एफआईआर में उसने बताया है कि उसकी बहन घर पर अकेली थी।इसी बीच उसकी भाभी ने फोन कर अन्य आरोपितों को बुलाया व आरोपित उसके घर मे घुसकर मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें