नौतन में डायवर्सन से टकराई बाइक, युवक की मौत
नौतन (पश्चिम चंपारण) में एक बाइक दुर्घटना में 22 वर्षीय दीपू कुमार की मौत हो गई। यह हादसा तरकुलवा घाट के पास हुआ जब दीपू और उसके दो साथी रुद्र महायज्ञ के मेले जा रहे थे। दीपू की मौके पर ही मौत हो गई,...
नौतन (पश्चिम चंपारण), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तरकुलवा घाट डायवर्सन से शनिवार देर शाम बाइक टकरा गई। हादसे में दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के डेरा टोला वार्ड-8 के दीपू कुमार (22) की मौत हो गई, जबकि डेरा टोला निवासी बिकाउ कुमार (21) और बेचू कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक से आलोक नगर में हो रहे रुद्र महायज्ञ में लगे मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान तरकुलवा घाट के पास बने डायवर्सन से बाइक टकरा गई। बाइक चला रहे दीपू की मौके पर मौत हो गई। बिकाऊ और बेचू घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जीएमसीएच, बेतिया भेजा। वहां डॉक्टरों ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। बिकाउ को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जबकि बेचू का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये दीपू का शव लेकर गांव चले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।