Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFatal Accident in Valmikinagar Nirmala Devi Files FIR After Father s Death

बाइक की ठोकर से नेपाली बुजुर्ग की मौत

बगहा के वाल्मीकिनगर थाने में निर्मला देवी तिवारी ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उनके पिता सत्यनारायण मिश्रा की मौत एक बाइक की ठोकर से हुई। यह घटना 19 नवंबर को तब हुई जब वे अपनी बहन का इलाज कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 23 Nov 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

बगहा। नेपाल के नवलपरासी जिला के प्रतापपुर गांव पालिको निवासी निर्मला देवी तिवारी ने वाल्मीकिनगर थाने में आवेदन देकर एफआईआर कराया है। जिसमें उसने बताया है कि उसके पिता की मौत वाल्मीकिनगर में एक बाइक की ठोकर से हो गयी। एफआईआर में कहा गया है कि वह गत 19 नवंबर को अपनी बहन कुसुम कुमारी मिश्रा का इलाज कराने वाल्मीकिनगर के टंकी बजार स्थित एक नीजी क्लीनिक में ले कर आई थी। उसके साथ उसके पिता सत्यनारायण मिश्रा (65) भी आए थे। सभी लोग अपनी बहन के इलाज में लगे हुए थे। विगत मंगलवार की देर शाम उसके पिता टंकी बाजार स्थित एक नीजी क्लीनिक के सामने से वाल्मीकि नगर- बगहा मुख्य सड़क पार कर जंगल की ओर लघुशंका करने जा रहे थे कि उसी वक्त वाल्मीकि नगर से बगहा की ओर जा रही एक अज्ञात बाइक पर सवार व्यक्ति ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसके पिता को ठोकर मार दिया व फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। मृत्यु घोषित कर दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या- 108/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें