Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFarmer Murdered in Bihar 60-Year-Old Killed While Guarding Wheat Crop

बगहा में किसान की धारदार हथियार से हत्या

बगहा में एक किसान किशुन बीन (60) की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। अपराधियों ने धारदार हथियार से वार किया, जिससे किसान का हाथ कट गया और चेहरे पर गहरे जख्म हुए। परिजन जब खेत पहुंचे तो किसान बेहोश मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 18 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

बगहा (प.चं.। गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे किसान मंगलपुर के किशुन बीन (60) की शुक्रवार रात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। अपराधियों के हथियार का वार रोकने में किसान का हाथ पूरी तरह से कट गया व चेहरे पर तीन से चार जगहों पर गहरे जख्म के निशान थे। सुबह में घर नहीं लौटने पर परिजन खेत में पहुंचे तो किसान बेहोश मिले। आननफानन में परिजनों ने उन्हें बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि अस्पताल से मामले की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाल कर दिया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें