बगहा में किसान की धारदार हथियार से हत्या
बगहा के किशुन बीन (60) की शुक्रवार रात अपराधियों ने हत्या कर दी। वह गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। उनके हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के...
बगहा(प.चं.। गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे किसान मंगलपुर के किशुन बीन (60) की शुक्रवार रात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। अपराधियों के हथियार का वार रोकने में किसान का हाथ पूरी तरह से कट गया व चेहरे पर तीन से चार जगहों पर गहरे जख्म के निशान थे। सुबह में घर नहीं लौटने पर परिजन खेत में पहुंचे तो किसान बेहोश मिले। आननफानन में परिजनों ने उन्हें बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि अस्पताल से मामले की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाल कर दिया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।