स्थानांतरण पर शिक्षक को दी गयी विदायी
बुधवार को यमुनापुर टडवलिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेड़ाचौर में स्थानांतरित शिक्षक तीरेन्द्र राम की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया उपेंद्र दीक्षित ने बेहतर विद्यालय...
शिक्षक के स्थानांतरण के बाद बुधवार को समारोहपूर्वक विदायी दी गयी। बगहा दो प्रखंड के यमुनापुर टडवलिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेड़ाचौर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनियुक्ति के बाद मुल विद्यालय में योगदान को लेकर स्थानांतरित शिक्षक तीरेन्द्र राम को विदायी दिया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया उपेंद्र दीक्षित ने कहा कि वे बेहतर विद्यालय को बनाने के लिए नववर्ष में संकल्प लेते हैं। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद राम,सुभाष प्रसाद यादव, चितरंजन कुमार, राजेश राम, मानवी कुमारी,पल्लवी कुमारी, सरवन राम हरेश्वर सिंह रेशमा कुमारी उपेंद्र महतो, संगीता कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।