मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
बेतिया में मंगलवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज नसरूद्दीन अंसारी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक मौजूद नहीं थे और उचित इलाज नहीं हुआ। अस्पताल के...
बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की सुबह मरीज नसरूद्दीन अंसारी (45) की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सक के नहीं रहने का आरोप लगा हंगामा किया। नसरूद्दीन अंसारी मनुआपुल के बेतवनिया वार्ड नं. 9 के निवासी थे। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक ड्यूटी पर थे और चिकित्सक के द्वारा लिखी गयी दवाईयां वार्ड में तैनात नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा नसरूद्दीन अंसारी को दी गयी थी। मरीज का सुगर लेबल काफी ज्यादा था। हर्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गयी। मामला यह है कि नसरूद्दीन अंसारी सुबह पांच बजे साइकिल से मनुआपुल के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वे साइकिल से गिर गए। परिजन उन्हें जख्मी अवस्था में लेकर सुबह 6.20 बजे जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सक संतोष वर्णवाल ने उनकी जांच कर दवा लिख दी। मरीज को वार्ड में भर्ती कर चिकित्सा की जाने लगी। सुबह आठ बजे नसरूद्दीन की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे। उचित चिकित्सा नहीं की गयी। जिसके चलते नसरूद्दीन की जान चली गयी। मृतक के छोटे भाई फैजान अंसारी ने बताया कि इलाज में लापरवाही बरती गयी है। अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे। मौत की सूचना पर चिकित्सक पहुंचे। उसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी मदन कुमार माझी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।