Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFamily Attacked with Sickle Over Land Dispute in Bihar

रास्ता विवाद में फरसा से हमला, चार जख्मी

बेतिया के बैरिया में रास्ते के विवाद के चलते एक ही परिवार के चार लोगों पर फरसे से हमला किया गया। घायलों में सूरज कुमार, विक्की कुमार, पूजा कुमारी और चंद्रिका साह शामिल हैं। मामला पंचायत में सुलझने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
रास्ता विवाद में फरसा से हमला, चार जख्मी

बेतिया, एक संवाददाता। बैरिया के बगही निमिया टोला वार्ड नं. 6 में रास्ते के विवाद को ले कतिपय तत्वों ने फरसा से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों को जख्मी कर दिया है। घटना रविवार की 11.30 बजे की है। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें सूरज कुमार (26), विक्की कुमार (19), पूजा कुमारी (25) व चंद्रिका साह (65) शामिल हैं। जख्मी सूरज कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर पट्टीदार होरिल साल वगैरह जबरन रास्ता निकालना चाह रहे थे। उसको लेकर 27 जनवरी को विवाद हुआ था। पंचायती में मामला खत्म हो गया। रविवार को अचानक वे लोग रास्ता निकालने लगे। मना करने पर फरसा लेकर घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान विक्की को फरसा से मारकर जख्मी कर दिया। विक्की के चिल्लाने की अवाज सुनकर सूरज कुमार, पूजा कुमारी तथा चंद्रिका साह वहां पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें