उत्पाद पुलिस बनकर गांव में की छापेमारी, गिरफ्तार
नौतन के वृत्ति टोले गांव में उत्पाद पुलिस बनकर आए सुनील कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ा। उन्होंने 50 हजार रुपये मांगने की धमकी दी थी। शिकायत पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज की। जब्त बोलेरो गाड़ी...
नौतन। उत्पाद पुलिस बनकर नौतन के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के वृत्ति टोले गांव में पहुंचे मुफस्सिल के अमवा मझार छवराहा निवासी सुनील कुमार को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने वृत्ति टोला गांव के सुधीर कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं जब्त की गयी बोलेरो गाड़ी से पुलिस का बोर्ड व एक हथकड़ी बरामद हुआ है। जांच में मालूम चला है कि जब्त की गयी प्राइवेट गाड़ी का प्रयोग उत्पाद पुलिस के द्वारा भाड़े पर किया जा रहा था। ड्राइवर सुनील कुमार ड्यूटी खत्म होने के बाद गाड़ी को लेकर वृति टोले पहुंच गया था। गिरफ्तार चालक को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। एफआईआर में सुधीर कुमार ने बताया है कि 31अक्टूबर की रात्रि करीब साढ़े दस बजे उनके दरवाजे पर कुछ लोग आयें। वे लोग अपने आप को उत्पाद पुलिस बताते हुए दरवाजा खोलने की धमकी देने लगें। धमकी देने वाले कहने लगे की पच्चास हजार रुपए दो नहीं तो तुम्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग अपने घरों से जब बाहर निकले तो दरवाजे पर मौजूद आरोपी भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से बोलोरो के ड्राइवर को पकड़ लिया गया। वहीं अन्य भागने में सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।