Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsExciting Jungle Safari Tourists Spot Tigers in Bihar s Valmikinagar

जंगल सफारी में टूरिस्टों को दिखा बाघ

बिहार के बेगुसराय से आए पर्यटकों को रविवार को जंगल सफारी के दौरान करीब से बाघ देखने का मौका मिला। पर्यटक रोमांचित हुए और उन्होंने वीटीआर की हरियाली और जीव-जंतु की प्रशंसा की। उत्तर प्रदेश और बिहार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 10 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
जंगल सफारी में टूरिस्टों को दिखा बाघ

वाल्मीकिनगर/हरनाटाड़,एप्र/एसं। बिहार के बेगुसराय से पहुंचे पर्यटकों को रविवार की सुबह जंगल सफारी के दौरान नजदीक से बाघ देखने का मौका मिला। जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित व गदगद हो गए। बेगुसराय के सदानंदपुर गांव से आए पर्यटक रमन कुमार, कुमारी तुलसी, प्रगति कुमारी और नितेश कुमार ने बताया कि वे लोग पहली बार बेगुसराय से वीटीआर भ्रमण पर आए हैं। और पहले ही सफारी के दौरान बाघ का दीदार काफी नजदीक से करने को मिला। जिससे वे काफी प्रसन्न और रोमांचित हुए है। इधर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सपरिवार आये पर्यटक विपिन पावेल, बिहार के पटना से दोस्त के साथ आये निशांत कुमार ठाकुर, मुजफ्फरपुर से रामप्रवेश कुमार ने जंगल सफारी के दौरान बाघों को देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि थैंक्स गॉड आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमलोगों का आना, मेहनत और पैसा सब सफल हो गया आज पहली बार खुले जंगल में बाघों का अठखेलियां के साथ विचरण करते देख खुशी का ठिकाना नहीं था। रविवार को बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सपरिवार व दोस्तों के साथ पहुंचे दर्जनों पर्यटकों ने पांच अलग-अलग जंगल सफारी के दौरान चार बाघों समेत अन्य जानवरों को देख खुशी जाहिर किया तथा बाघों व जानवरों के साथ ही वीटीआर के जंगल की हरियाली समेत गंडक नारायणी नदी व हिमालय पर्वत व रिभर पाथवे को देख सभी तरह की खुबसूरती को सराहते हुए फिर सपरिवार के साथ आने की बात कही। इस संबंध में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के० ने बताया कि आज रविवार का दिन सही मायने में वीटीआर के लिए यादगार साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न शहरों से सपरिवार व दोस्तों के साथ पहुंचे दर्जनों पर्यटकों ने अलग-अलग जंगल सफारी के दौरान चार बाघों का दीदार किया है। निदेशक ने बताया पर्यटकों ने बाघों समेत अन्य जानवरों व वीटीआर के जंगल की हरियाली व खुबसूरती की सराहना की तथा फिर से वीटीआर के पर्यटन केंद्रो पर आने की बात कही। उन्होंने बताया कि इन दिनों देश विदेश समेत विभिन्न शहरों में पर्यटकों का आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। पर्यटकों की संख्या को देखते बढ़ोतरी को देखते हुए डीएफओ को देखरेख में पर्यटन केंद्रो पर सुविधाएं की पुरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें