Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEntrance Exam Conducted for Class 6 Admission at Jawahar Navodaya Vidyalaya Betehia

1756 परीक्षार्थियों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

बेतिया में जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। तीन परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्रों ने परीक्षा दी। कुल 1756 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 402 अनुपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 19 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

बेतिया। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। नगर में तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुबह से ही परीक्षा केदों पर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई। अभिभावक अपने बच्चों को सुबह से ही समझते दिखाई दिए। परीक्षा का आयोजन एक पाली में हुआ। विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला पर्यवेक्षक हरि लाल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चंपारण में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा छह में प्रवेश के लिये परीक्षा सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी है। कुल तीन परीक्षा केन्द्रों पर सफल परीक्षा सम्पन्न हो गयी है। जिसमें 1756 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि 2158 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी। जिसमें से 402 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकले छात्र रोहित कुमार ने बताया कि विज्ञान से संबंधित सवाल कठिन पूछे गए थे इसके अलावा गणित के सवाल भी थोड़े कठिन थे। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सफल एवं सुचारु ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें