Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEngineer Pritham Kumar Killed in Hit-and-Run Accident in Bihar

बेकाबू वाहन की ठोकर से इंजीनियर की मौत, मातम

बेतिया/नौतन। बनकटवा गांव में इंजीनियर प्रितम कुमार (28) की रात एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रितम राजस्थान में एक प्रोडक्शन कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 7 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू वाहन की ठोकर से इंजीनियर की मौत, मातम

बेतिया/नौतन। नौतन के बनकटवा गांव में रविवार की रात टहल रहे इंजीनियर प्रितम कुमार (28) की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक प्रितम कुमार मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा वार्ड नं. सात निवासी मुकुल राय के सबसे छोटे पुत्र थे। जीएमसीएच अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे प्रितम के भाई नीरज कुमार ने बताया कि प्रितम राजस्थान के एक प्रोडक्शन कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे। रविवार की रात 10 बजे वे खाना खाकर घर से दो सौ मीटर दूर उत्क्रमित मध्य वद्यिालय के पास टहल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। लगभग दो सौ मीटर तक उन्हें घसिट दिया। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर ही प्रितम की मौत हो गयी। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि प्रितम कुमार की मौत हो चुकी थी। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें