मुख्य सड़क पर दोबारा किया कब्जा
नगर के आर्य समाज मंदिर रोड पर 26 दिसंबर को हटाए गए अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो गए हैं। रोड पर सब्जी की दुकानों से जगह कम हो गई है। प्रशासन ने 51 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया है, लेकिन हटाने में...
नरकटियागंज। नगर के आर्य समाज मंदिर रोड से बीते 26 दिसंबर को हटाये गए अतिक्रमणकारी पुन: रोड पर काबिज हो गए हैं। पूरा रोड सब्जी की दुकानें से पटा हुआ है। रोड के ऊपर पैदल चलने की भी जगह काफी कम रह गई। इसपर सब्जी दुकानदारों ने फिर से शेड और जाफड़ी गिराना शुरू कर दिया हैं। एक तरफ ठेला तो एक तरफ खोमचा आदि से रोड भर गया हैं। अतिक्रमणकारियों के ऊपर हाई कोर्ट के निर्देश का भी कोई फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यह पहली बार नहीं है, इस तरह का वाक्या पहले से होते आ रहा है। कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन रोड को सब्जी दुकानदारों से खाली कराता है । लेकिन दूसरे दिन वे फिर से काबिज हो जाते हैं। वे कहते है कि रोड के बगल की जमीन पर भी स्थाई अतिक्रमण फैला हुआ है। लोगों ने पक्का मकान बना रखा हैं। नगर प्रशासन द्वारा ऐसे 51 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित भी किया गया हैं। लेकिन उनके मकान को हटाने में प्रशासन का हाथ पांव फुल रहा है। नगर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि जबतक इस रोड के आसपास के सभी अतिक्रमण नहीं हटेगा तबतक एक दूसरे की देखा देखी यहां अतिक्रमणकारी अतिक्रमण फैलाते रहेंगे। ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आर्य सामज मंदिर रोड से अतिक्रमण 26 दिसंबर को हटाया गया था। फिर से वहां अतिक्रमण न हो , इसके लिए शिकारपुर पुलिस को पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।