जीविका से सशक्त बन रहीं महिलाएं
महिला संवाद यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से हो रही है। यहां विकास कार्यों के तहत, जीविका द्वारा गरीब ग्रामीणों को बकरी और गाय पालन के लिए सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही, 10 परिवारों को...
वाल्मीकिनगर। महिला संवाद यात्रा की शुरुआत चम्पारण की घरती वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से संभावित है। इसको लेकर घोटवा टोला के चारों ओर लगातार विकास कार्य को अंजाम देने में सभी विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर जुटे हैं। इसी क्रम में सतत् जीवकोपार्जन योजना के तहत जीविका द्वारा गरीबी रेखा के नीचे वाले गरीब ग्रामीणों के लिए बकरी पालन, गाय पालन, माइक्रो इंटर प्राइजेज के तहत दुकान के लिए राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक बगहा-2 रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घोटवा टोला में जीविका दीदियों के सहयोग से 10 परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हैं को दुकान खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।