मनरेगा की ओर से सृजित किया जाएगा रोजगार
बगहा | नगर प्रतिनिधि कोरोना काल में प्रवासी मजदूर सहित स्थानीय लोगों को रोजगार...
बगहा | नगर प्रतिनिधि
कोरोना काल में प्रवासी मजदूर सहित स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसको लेकर मनरेगा की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। मनरेगा की ओर से प्रखंड बगहा दो के विभिन्न पंचायतों में लगभग 150 मइनरों व पइनों की सफाई की जाएगी । जिसमें लगभग बीस हजार मजदूरों रोजगार उपलब्ध होगा ।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड बगहा दो मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि पंचायतों से ग्राम सभा के माध्यम से चयनित माइनरों एवं पइन का चयन सफाई के लिए किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लगभग 150 मइनरो एवं पइनों का चयन किया गया है। जिसकी सफाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि मइनरों एवं पइनों की सफाई होने से एक और जहां खेतों तक नहर का पानी पहुंच पाएगा एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी । वहीं दूसरी ओर कोरोना में अपना रोजगार गवा चुके प्रवासी मजदूरी को रोजगार मिलेगा। उन्होने बताया कि इस कार्य से लगभग दो साल मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा । जो मनरेगा मजदूरों के लिए काफी राहत भरा होगा । उन्होंने बताया कि मनरेगा की ओर से इस दिशा में पहल शुरू कर दीग गई है। पीओ ने बताया कि इसके अलावा मनरेगा की ओर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर वृक्षारोपण व जल जीवन हरियाली मिशन के तहत तालाबों आदि की सफाई पर भी योजना तैयार की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।