Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsElephants From Nepal Destroy Crops in Jasouli Village Near Valmikinagar Tiger Project

जसौली में नेपाली हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट से सटे जसौली गांव में नेपाल से आए हाथियों ने फसलों को बर्बाद कर दिया। किसान केवल दास, सुदन चंद्र दास और अन्य ने बताया कि हाथियों के पगमार्क मिले हैं और जंगल में हाथियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 3 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

इनरवा/मैनाटाड़ (प.चं.)। वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट (वीटीआर) के जंगल से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव में मंगलवार अलसुबह नेपाल हाथियों ने फसलों को रौंद दिया। पीड़ित किसान केवल दास, सुदन चंद्र दास, रोजदीन मियां, रंजीत दास, कलाम अंसारी, विश्वकर्मा दास, उत्तम दास, शंकर दास, विश्वजीत कुमार, मंजीत कुमार, रामरेखा उरांव आदि ने बताया कि सुबह में खेत की ओर गये तो केले समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी थीं। वहां हाथियों के पगमार्क दिखे। पगमार्क से दो-तीन हाथियों के होने की आशंका है। रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना मिली है। उसके आने की ट्रैकिंग तो हुई है लेकिन लौटने की नहीं हुई है। नेपाल के चितवन से भटककर हाथी वीटीआर पहुंचे हैं। लोगों को जंगल की ओर जाने से बचने की हिदायत दी गई है। वनकर्मियों की टीम हाथियों की ट्रैकिंग कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले नीलगाय, जंगली सुअर, हिरण आदि जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे। इन्हें तो किसी तरह खदेड़ दिया जाता था, लेकिन हाथियों के पहुंचने से किसान दहशत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें