हाथियों का उत्पात जारी, बिरंची तीन में घर को ढाहा
मैनाटाड़ (पश्चिम चंपारण) में हाथियों का उत्पात जारी है। मानपुर थाना क्षेत्र के गांवों में हाथियों ने घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोग रात में जाग गए और हाथियों को भगाने का प्रयास किया। वन...
मैनाटाड़ (पश्चिम चंपारण), एक प्रतिनिधि। वीटीआर से सटे मानपुर थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। बीते तीन दिनों से भंगहा और मानपुर थाना क्षेत्र के गांवों में हाथियों के उत्पात से लोग त्रस्त हैं। बुधवार रात मानपुर थाना क्षेत्र की डमरापुर पंचायत के दोरहम नदी के किनारे स्थित वार्ड-1 के बिरंची तीन गांव में दो हाथियों ने नारायण पोद्दार के करकटनुमा घर को ध्वस्त कर दिया। हाथियों की आवाज सुनकर गांव के लोग जागे। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। टार्च, लाठी-डंडे के साथ शोर मचाकर हाथियों को भगाया। मानपुर वन रेंज के रेंजर रूपा सिन्हा ने बताया कि हाथियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जमुनिया स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र में हाथी सोया हुआ है। उसपर पैनी नजर रखी जा रही है। लोगों को हाथियों समेत अन्य जंगली जानवरों से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। हाथियों से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीण शिबू कुंडू, मिताई मल्लिक, संजय केसारी, रंजन घोष, पबीर हलदार, प्रकाश पोद्दार, कृष्णा पोद्दार ने बताया कि हाथियों ने घर से लेकर फसलों तक को रौंद दिया। घटना की सूचना कृष्णा पोद्दार ने मानपुर पुलिस और वन विभाग को दी। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच की। हाथियों के उत्पात से जंगल से सटे गांव के लोगों में दहशत है। शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। किसानों ने खेतों की ओर जाना छोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।