मेंटेनेंस : आज से चार घंटे कटेगी बिजली
बेतिया में विंटर मेनटेनेंस के चलते रविवार को चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। 33 केवी मेन बसवार के काम के कारण चार फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रिड के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को...
बेतिया। विंटर मेनटेनेंस को लेकर बिजली विभाग द्वारा काम शुरू हो गया है। रविवार को शहर में करीब चार घंटे बिजली नहीं रहेगी। चार फीडर में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली नहीं मिल पाएगी। इसका कारण 33 केवी मेन बसवार का काम होना बताया गया है। नतीजतन ग्रिड से निकलने वाले विभिन्न फीडर में बिजली की आपूर्ति निर्धारित समय में बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए ग्रिड के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को 33 केवी हाफ मेन बसबार में विंटर मेंटेनेंस का कार्य होगा। रविवार को 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। एसडीओ ने बताया कि 19 जनवरी को ग्रिड उपकेंद्र बारीटोला बेतिया में 33केवी मेन बसबार मेंटेनेंस की वजह से चार पीएसएस मंशाटोला, नौरंगाबाग, बैरिया और नौतन से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि तीन बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।