खपत के हिसाब से तय होगा बिजली बिल
वैश्विक महामारी कोरोना से हुए लॉक डाउन को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी इस बार मीटर रीडिंग व बिल वितरण के लिए घर नहीं आएंगे। जिससे कि फार्मा होने वाली ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग नहीं हो पाएगी। इस...
वैश्विक महामारी कोरोना से हुए लॉक डाउन को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी इस बार मीटर रीडिंग व बिल वितरण के लिए घर नहीं आएंगे। जिससे कि फार्मा होने वाली ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग नहीं हो पाएगी। इस बार बिजली विभाग द्वारा औसत बिजली बिल देने का फैसला किया गया है। ऑनलाइन या उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जाएगा। यह बिल पिछले 3 महीने की बिजली खपत के आधार पर होगा। उपभोक्ता बिल का पैमेंट ऑनलाइन जमा करेंगे। आगामी माह में मीटर रीडिंग लिए जाने के बाद बिल राशि का समायोजन संभव हो पाएगा । उपभोक्ता जिनके मोबाइल फोन नम्बर विद्युत निगम में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें एसएमएस भी भेजा जा रहा है।जिसमें बिल की राशि, बिल डाउनलोड व बिल भुगतान करने का लिंक शामिल है। उपभोक्ता बिल की राशि से कम या अधिककी राशि भी जमा कर सकते है।
विभाग द्वारा जारी किया गया नंबर, मिस्ड कॉल करते हैं मिलेगी बिल की जानकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।