नरकटियागंज: चुनाव की तैयारी पूरी,योगदान आज
नरकटियागंज में 19 पैक्सों में चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 39,912 मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव कर्मी चुनाव सामग्रियों का वितरण करेंगे। 20 भवनों में 67 बूथ स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने...
नरकटियागंज। प्रखंड के 19 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर यहां सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। रविवार को चुनाव कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए पड़ाव स्थल पर योगदान देंगे और उनके बीच चुनाव सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची विखंडिकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां पहले 22 पैक्सों में चुनाव होना था तो मतदाताओं की संख्या 44,500 थी। लेकिन अब 19 पैक्सों में ही चुनाव होना है। इन 19 पैक्सों में 39,912 मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 20 भवनों में 67 बूथ बनाये गए हैं। 5 जोनल , 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 पीसीसीपी की तैनाती हुई है। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विवाह भवन में बज्र गृह बनाया गया है। वज्र गृह के पास बतौर दंडाधिकारी रजनीश सिंह की तैनाती की गई है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी। मौके पर शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, सुनील चौबे कर्मी, जगदीश हाजरा,बाबू राम प्रसाद, अर्थेश कुमार, अयंक कुमार सिंह, राकेश कुमार, अमरेश कुमार मौजूद रहे।
पैक्सवार वोटरों की संख्या:
मनवा परसी 1045 , चमुआ 2489, बिनवलिया 2211,बनवरिया 2545, शिकारपुर 2281, कुंडिलपुर 2370 , कुकुरा 2503, नौतनवा 1476 , रखही चम्पापुर 772 , राजपुर तुमकड़िया 2645 , पुरैनिया हरसरी 1668, परोराहा 1378, सेमरी 1901, भेड़िहरवा 1260, सुगौली 3480, भभटा 2943 , सोमगढ़ 1419 , मल्दहिया पोखरिया 1313 एवं शेरहवा में 4213 मतदाताओं की संख्या हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।