Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsElderly Female Bear Found Near Triveni Canal Dies During Treatment in Valmikinagar

वाल्मीकिनगर में मिले बीमार भालू की हुई मौत

वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के समीप मृत त्रिवेणी कैनल के पास एक वृद्ध मादा भालू को इलाज के दौरान मौत हो गई। भालू अचेत अवस्था में मिला था और वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया था। इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 15 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
वाल्मीकिनगर में मिले बीमार भालू की हुई मौत

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे मृत त्रिवेणी कैनल के समीप बीमार अवस्था में गुरुवार को मिले वृद्ध मादा भालू की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है। भालू अचेत अवस्था में मिला था। वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी की देखरेख में इलाज करा रही थी। उपचार के दौरान गुरुवार की देर शाम भालू की मौत हो गई। वन प्रमंडल 2 के डीएफओ पीयूष वर्णवाल ने बताया कि मादा भालू काफी वृद्ध हो चुकी थी। इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष हो गई थी। उम्र ढलने के कारण वह बीमार हो गयी थी। जिसे चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई । पोस्टमार्टम के बाद मृत भालू का अंतिम संस्कार जटाशंकर वन क्षेत्र के हाथी शेड के समीप कर दिया गया है। साथ ही उसके बिसरा को जांच के लिए देहरादून भेज दिया गया है। जिससे उसके मौत के सही कारणों का पता लग सके। इस मौके पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के साईं कृष्णा, रेंजर शिवकुमार राम, रेंजर श्रीनिवासन नवीन, पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें