Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEl joven sali corriendo mirando a la tigresa

बाघिन को देख गिरते- पड़ते भागा युवक

वीटीआर के जंगलों से भटक कर रिहायशी इलाकों में पहुंची बाघिन शुक्रवार की देर शाम गौनाहा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव में घुस आयी। बाघिन को गांव में घुसते देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और वे शोर मचाने...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSat, 24 Nov 2018 10:46 PM
share Share
Follow Us on

वीटीआर के जंगलों से भटक कर रिहायशी इलाकों में पहुंची बाघिन शुक्रवार की देर शाम गौनाहा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव में घुस आयी। बाघिन को गांव में घुसते देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और वे शोर मचाने लगे। इतने में वहां सैकड़ों की संख्या में कई और ग्रामीण लाठी , भाला लेकर पहंुच गये। उसके बाद बाघिन धीरे धीरे गन्ने के एक खेत में घुस गयी। ग्रामीणों ने चारों तरफ से गन्ने के खेत को घेर लिया। हालांकि कतिपय लोगों के समझाने पर ग्रामीण वहां से कुछ देर बाद हट गये। ग्रामीण बताते हैं कि गांव का ईश्वर ठाकुर नामक एक युवक शाम में करीब आठ बजे गांव के दक्षिण पूर्व पंडई नदी के किनारे बाइक से शौच करने जा रहा था।

वह पूर्वी दक्षिणी छोर पर पहंुचा तो सामने से बाघिन को गांव में आते हुए उसने कुछ दूर से ही देख लिया। वहां से किसी तरह बाइक घुमा कर वह बगल में स्थित भोला पटेल के घर पहंुचा और बाघिन के गांव की तरफ आने की सूचना दी। ग्रामीण भोला पटेल, प्रवेश यादव, सुरेश यादव, अजीत राज , अमित राज सहित दर्जनों ग्रामीण बताते हैं कि वे शोर सुन वे जब वहां पहंुचे तो बाघिन सड़क से बढ़ कर गन्ने के एक खेत के पास खड़ी थी। ग्रामीणों की शोर सुनने के बाद भी वह वहीं खड़ा होकर गुर्राती रही। हालांकि बाद में वह धीरे धीरे गन्ने के खेत के अंदर जा घुसी। बाघिन के गांव के करीब पहंुच जाने से गांव के लोग रात भर दहशत में रहे। गांव के बाहरी भाग के लोग रात भर अलाव जलाकर बाघिन से अपने मवेशियों की रक्षा करते रहे। ग्रामीणों ने बाघिन की सूचना वन विभाग को दी लेकिन रात होने के कारण कोई भी वनकर्मी वहां नहीं पहंुचा। मंगुराहा के रेंजर म. अफसार ने बताया कि बाघिन की चहलकदमी पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में बाघिन के घुसने की सूचना उन्हें भी मिली है। लेकिन फिलवक्त बाघिन वहां नहीं है। वहां से निकल कर दूसरी जगह पहंुच गयी हैं।

मटिहानी व हरपुर सरेह में छिपी हैं दोनों बाघिन:दोनों बाघिनों में से एक बाघिन अभी भी मरजदी , मटिहानी सरेह में छिपी हुयी है। जबकि दूसरी बाघिन रमपुरवा व हरपुर सरेह में ही छिपी हुयी है। रेंजर म. अफसार ने बताया कि बाघिनों की चहलकदमी पर वनकर्मी लगातार नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब हो कि मरजदी , मटिहानी व श्रीरामपुर सरेह में आपस में जुड़े हुए हैं। ऐसे में बाघिन की चहलकदमी से इन गांवों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें