Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEducation Department Struggles to Achieve UID Target for School Children in Betiah

प. चंपारण में 50 फीसदी बच्चों की नहीं बन पायी अपार आईडी ­

बेतिया में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल बच्चों के लिए अपार आईडी बनाने में शिक्षा विभाग असफल साबित हो रहा है। दो महीने की मेहनत के बाद भी लक्ष्य का केवल 42.32% ही पूरा हुआ है। 366 स्कूलों में अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। नई शिक्षा नीति के तहत बनाए जा रहे स्कूली बच्चों की अपार आईडी निर्माण में शिक्षा विभाग अभी भी पिछड़ा हुआ है। दो महीने की मशक्कत के बाद भी जिला 50 फीसदी का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। विभागीय सख्ती व बार-बार रिमाइंडर के बावजूद अब तक जिले के करीब 3300 से अधिक स्कूलों में नामांकित 675068 बच्चों में महज 42.32 फीसदी यानी 285696 बच्चों का ही अपार आईडी बन सका है। बीते दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद आंकड़ा 27 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी तक पहुंचा है। जबकि इस मामले में शिक्षा विभाग डीईओ तक से स्पष्टीकरण तलब कर चुका है। फिर भी अपार निर्माण का कार्य 50 फीसदी की दहलीज तक नहीं पार कर सका है। यही नहीं विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले के 366 स्कूलों में अब तक अपार आईडी बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। इसमें निजी स्कूलों की संख्या 225 है, जबकि सरकारी 141 स्कूल भी अपार आईडी निर्माण में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इन स्कूलों ने अब तक काम भी शुरू नहीं किया है। हालांकि अपार की गति बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। यहां तक की रविवार को भी शिक्षा विभाग के कार्यालय खोले जा रहे हैं। बावजूद अपार निर्माण की गति अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ पा रही। इससे जिले की राज्य स्तर पर किरकिरी हो रही है। इधर, विभागीय फटकार के बाद जिला शिक्षा कार्यालय अब अपार में लापरवाह स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। डीपीओ समग्र शिक्षा के द्वारा अपार निर्माण कार्य नहीं करने वाले स्कूलों को जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि जिले के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें