कक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले विद्यालय आएंगे शिक्षक
बेतिया में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के टाइम-टेबल को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सुबह 10 मिनट पहले आएंगे और ई-शिक्षाकोष के माध्यम से...
बेतिया। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के टाइम- टेबल को लेकर अब सिकंदरा करना शुरू कर दिया है। विद्यालय में कक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पहले शिक्षक आएंगे। उसके बाद विद्यालय परिसर में ई-शिक्षाकोष के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ ने डीईओ को निर्देश दिया है। जारी निर्देश में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नए शैक्षणिक सत्र से जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक मार्गदर्शिका सख्ती से प्रभावी हो जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में छात्र उपस्थिति के साथ ही विद्यालय प्रबंधन, कक्षा प्रबंधन, छात्र प्रबंधन एवं अभिभावक प्रबंधन लागू होगा। शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे पोशाक में अपने बस्ते में विद्यालय की समय-सारणी के अनुसार, सभी विषयों की पाठ्य-पुस्तकें, नोटबुक, पेंसिल बाक्स, पानी के बोतल के साथ स्नान कर कटे-संवरे बाल एवं कटे नाखून में आएं। यह पहली से 12वीं कक्षा तक शिक्षक मार्गदर्शिका सख्ती से लागू कराई जाएगी।दिन की पाठ योजना तय करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।