छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में होगा आंदोलन : नीरज
भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) की पश्चिम चम्पारण जिला कमेटी की बैठक हनुमत नगर में हुई। बैठक में छात्रों पर बर्बरता की भर्त्सना की गई और चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई। सदस्यता नवीकरण की समय सीमा...
बेतिया। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के पश्चिम चम्पारण जिला कमेटी की बैठक रविवार को मो. सहीम की अध्यक्षता में हनुमत नगर में हुई। जिला मंत्री संजीव राव ने पटना में छात्रों पर ठंडे पानी की बौछार तथा लाठियों से बर्बरता पूर्वक प्रहार करने की भर्त्सना करती है तथा पं. चम्पारण में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करती है। बैठक में सुशील श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बरनवाल, पूर्व संयोजक शंकर कुमार राव ने सदस्यता और आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सदस्यता नवीकरण की समय सीमा 10 दिनों तक की होगी। रसीद को कार्यालय में जमा करवाना होगा। बैठक में मो. हनीफ अंसारी,नेयाजूल, संतोष राम,राजन पाण्डेय, दीपक कुमार.सुशील श्रीवास्तव,मुकेश कुमार, राजकुमार राम भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।