Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDSP deployed in three police stations including Shikarpur

शिकारपुर समेत तीन थानों में डीएसपी तैनात

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के तीन महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 13 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के तीन महत्वपूर्ण बड़े थानों शिकारपुर, मुफस्सिल व मझौलिया में प्रशिक्षु डीएसपी को तैनात किया गया है। मुफस्सिल थाना में पुलिस उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार, मझौलिया में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार और शिकारपुर में पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी को पदस्थापित किया है।

तीनों प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी निर्वहन करेंगे। एसपी ने बताया कि इन थानों में पूर्व से पदस्थापित थानाध्यक्ष उसी थाना में रहकर काम करेंगे। प्रशिक्षु डीएसपी एसपी की तैनाती से थानों की कार्यशैली में कुछ दिनों के लिए बदलाव आएगा। वहीं आम जनता को भी राहत मिलेगी। प्रशिक्षु डीएसपी के थानों में तैनाती के बाद थाने की कार्यशैली में व्यापक बदलाव की संभावना है। विदित हो कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने जिले के दो दर्जन थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें