मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड का किया विंडो निरीक्षण
नरकटियागंज में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-वाल्मीकिनगर रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल लाइन दोहरीकरण, समपार फाटक, पुल-पुलिया और बिजलीकरण का जायजा लिया।...
नरकटियागंज। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-वाल्मीकिनगर रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान बुधवार की अहले सुबह डीआरएम नरकटियागंज के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और वहीं से वाल्मीकिनगर के लिए निकल गए। लौटने के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन से होते हुए नरकटियागंज-रक्सौल-दरभंगा रेलखंड का डीआरएम ने जायजा लिया। रेल अधिकारियों ने बताया कि डीआरएम ने रेल लाइन दोहरीकरण के साथ साथ समपार फाटक, पुल-पुलिया, बिजलीकरण आदि का निरीक्षण किया। डीआरएम के आगमन को लेकर जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर सफाई समेत सभी तैयारियां पूरी दिखी। डीआरएम ने यात्री सुविधाओं की जानकारी के साथ साथ एलसी गेटों की भी जांच पड़ताल की। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान एईएन शुभ्रांशु द्विवेदी,आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, सीएचआई आनंद कुमार, एसएसई सुजीत कुमार, जीबीआई एनके तिवारी, आईओडब्लू दिनेश मंडल, यातायात निरीक्षक मोहम्मद कलीम, जावेद आलम, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।