आशा घर-घर जाकर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगी
नरकटियागंज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए कार्यकर्ताओं...
नरकटियागंज। प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में डोर- टू- डोर जाकर आशा कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वंदना कार्ड आशा द्वारा डोर-ट- डोर जाकर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पहले ही तमाम आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वंदना कार्ड का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।