पोर्टल पर दिखेगी ग्राम कचहरी की कार्रवाई
बगहा में ग्राम कचहरी की कार्रवाई अब डिजिटल माध्यम से संचालित होगी। ई-कोर्ट के जरिए सभी दस्तावेज और कार्रवाई पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी, जिससे न्याय मित्रों और सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रक्रिया...
बगहा। ग्राम कचहरी की कार्रवाई निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त हो। इसको लेकर ग्राम कचहरी की कार्रवाई को अब डिजिटल माध्यम से संचालित किया जाएगा। साथ ही ग्राम कचहरी की सभी कार्रवाई पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा ई कोर्ट के सभी दस्तावेज पोर्टल पर रहेगा,जिसे आसानी से कभी भी प्राप्त किया जा सकेगा। ग्राम कचहरी पोर्टल के सफल संचालन को लेकर सोमवार को प्रखंड बगहा-2 सभागार में सरपंच एवं न्याय मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में न्याय मित्रों एवं सरपंचों को ई-पोर्टल व ई-कोर्ट पोर्टल के संचालन एवं ई-कोर्ट के पोर्टल के माध्यम से एक कोर्ट के संचालन से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यपाल सहायक ऋतु कुमारी के द्वारा प्रखंड बगहा -2 के सभी न्याय मित्रों एवं सरपंचों को ई-कोर्ट के संचालन एवं दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड से संबंधित जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि पारंपरिक कोर्ट के माध्यम से वादों के निष्पादन में काफी समय लगता था। लेकिन, ई- कोर्ट के द्वारा मामलों का त्वरित एवं कम समय में निष्पादन होगा। इस अवसर पर प्रखंड बगहा दो के सभी पंचायत के सरपंच एवं न्याय मित्र आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।