Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDigital Gram Kachahri Launched in Bihar for Online Complaint Registration

अब ई ग्राम कचहरी से निपटाये जायेंगे मामले

बेतिया में ग्राम कचहरी को डिजिटल बनाने के लिए ई ग्राम कचहरी की शुरुआत की गई है। अब ग्रामीण जनता घर बैठे अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। इसका उद्देश्य विवादों को त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 10 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
अब ई ग्राम कचहरी से निपटाये जायेंगे मामले

बेतिया, नगर प्रतिनिधि। ग्राम कचहरी को डिजिटल बनाने के लिए जिले में ई ग्राम कचहरी की शुरुआत की गई है। ग्रामीण जनता अब घर बैठे अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। ऑफलाइन शिकायत दर्ज करने की भी सुविधा है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी बेबी कुमारी ने बताया की अपराधिक मामला हो या सिविल सभी प्रकार के मामले पंचायत स्तर पर ही निपटा दिए जाएंगे। विगत 1 जनवरी से ही इसकी शुरुआत शुरू कर दी गई है। इसका उद्देश्य ग्राम स्तर पर विवादों को त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से निपटना है। ई- ग्राम कचहरी के तहत ग्राम कचहरी में होने वाली सभी कानूनी कार्यवाहियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा। ई कचहरी के माध्यम से सभी कार्रवाइयों को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया जाएगा।जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। इस प्रकार समय और पैसा दोनों की बचत होगी और जल्दी से मामलों का निपटारा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें