Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDemolition in studios robbery charges

स्टूडियों में तोड़फोड़, लूट का आरोप

मझौलिया बाजार स्थित स्टार एम एस आर स्टूडियो में कतिपय अपराधियों ने संचालक राजू कुमार गुप्ता को मारा पीटा। वहीं स्टूडियो का सामान क्षतिग्रस्त किया। पीड़ित संचालक श्री गुप्ता ने मझौलिया थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 Oct 2020 09:52 PM
share Share
Follow Us on

मझौलिया बाजार स्थित स्टार एम एस आर स्टूडियो में कतिपय अपराधियों ने संचालक राजू कुमार गुप्ता को मारा पीटा। वहीं स्टूडियो का सामान क्षतिग्रस्त किया। पीड़ित संचालक श्री गुप्ता ने मझौलिया थाना में अज्ञात युवकों पर एफआईआर किया है।

उल्लेखनीय है कि हमलावरो में मझौलिया लालसरैया, बैठनिया और धोकरहा के युवक शामिल थे। वे दुकान में घुसते ही मारपीट करने लगे लैपटॉप समेत नकदी 50 हजार रुपये लूट ली और भागते बने। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राणा रण विजय कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जायेगी। लूट का आरोप गलत है। उन्होंने बताया कि स्टूडियो संचालक सुगौली का रहने वाला है तथा मझौलिया में स्टूडियों खोला है। दो माह पहले यह स्टूडियो खोला गया था। कई ग्रामीण स्तर के गायकों ने ऑडियो सूट किया। विद्यायक मदन मोहन तिवारी ने दो माह पहले इस स्टूडियो का फीता काट उद्घाटन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें