परमिट रद्द करने की मांग पर धरना
भाकपा माले ने मैनाटाड अंचल के शेरवा गांव में बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला पदाधिकारी को तीन सुत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि बालू खनन से गांव...
बेतिया। मैनाटाड अंचल के शेरवा गांव को विनष्ट करने वाली बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग पर भाकपा माले ने जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। और तीन सुत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौप कर बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग किया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि मैनाटाड अंचल के बरवा पंचायत के शेरवा ग्राम से गुजरने वाली (बिरहा) कौरेना नदी में वन एवं पर्यावरण परिवर्तन के नीतियों को ताक पर रखकर, बालू खनन का परमिट दिया गया है सरकार उसे तत्काल रद्द करें। उन्होंने कहा कि 2020 में बालू खनन के कारण ही आयी थी। उसमें गरीबों के 21 घर नदी के धारा में विलीन हो गया, 25 किसानों की 33 एकड़ खेती की जमीन भी नदी के धारा में विलीन हो गया था। इतना ही नहीं सरकारी सड़क भी नदी के धारा में खत्म हो गया था,जिसे स्थानीय विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के कठिन परिश्रम से करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन जिन लोगों का घर और खेती की जमीन नदी के धारा में कट गया था उसे सरकार आज तक पुर्नवास का काम नहीं किया है। खेती की जमीन का कोई मुआवजा दे सकीं हैं। मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य संजय राम, संजय मुखिया, कलाम अंसारी, हरेराम यादव, बन्धु राम, अच्छे लाल राम, श्रीकांत ठाकुर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।