बगहा: समय खत्म पर गार्डर की लांचिंग नहीं
बगहा रेलवे ढाले पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के गार्डर लॉन्चिंग का कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ है। प्रशासन ने 17 से 23 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन एजेंसी ने अभी तक केवल दो पिलरों पर ही काम किया है।...
बगहा। बगहा रेलवे ढाला पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग को लेकर प्रशासन की ओर से निर्माण एजेंसी को दिया गया समय सीमा समाप्त हो गया है। शनिवार तक प्रशासन की ओर से एजेंसी को गार्डर लॉन्चिंग का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके एजेंसी के द्वारा अभी तक कार्य पूरा नहीं किया गया है। पांच पिलरों में महज दो पिलरों पर भी काम हो पाया है। अभी भी तीन पिलरो पर कार्य होना बाकी है। ऐसे में एजेंसी के द्वारा प्रशासन से एक बार फिर समय मांगा जा रहा है। ताकि गार्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा सके। गौरतलब हो कि 17 से 23 नवंबर तक अनुमंडल प्रशासन की ओर से एजेंसी को गार्डर लॉन्चिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था। इस दौरान बगहा के मुख्य सड़क को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया गया था। मुख्य सड़क पर सुबह आठ से चार बजे तक आवागमन ठप कर दिया गया था। सड़क के डाइवर्ट हो जाने से लोगों को दिन के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इसके बाद भी एजेंसी के द्वारा अभी तक कार्य पूरा नहीं किया गया है। और एक बार फिर मुख्य सड़क को बंद करने की मांग अनुमंडल प्रशासन से की गई है। एजेंसी के सूत्रों से की माने तो एजेंसी के द्वारा तीन दिसंबर तक का समय अनुमंडल प्रशासन से मांगा गया है। वही एनएच कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन की ओर से एक बार फिर उन्हें 28 दिसंबर का समय मिल रहा है। लेकिन, यह समय काफी नहीं होगा। इधर, गार्डर लॉन्चिंग को लेकर किये जा रहे हैं कार्य की धीमी रफ्तार से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं इस प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति लोगों में रोष भी पनप रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।