Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCustoms Commissioner Discusses Technical Issues for Border Checkpost in Valmikinagar with Union Minister

नेपाल सीमा पर भंसार जल्द चालू करने का होगा प्रयास : सतीश

वाल्मीकिनगर में केंद्रीय कोयला मंत्री संतीश चंद्र दुबे और कस्टम आयुक्त यशोवर्द्धन पाठक के बीच बैठक हुई। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर भंसार के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि फूड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 18 Nov 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकिनगर (प.चं.), एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग के सभागार में सोमवार को केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री संतीश चंद्र दुबे ने कसटम आयुक्त यशोवर्द्धन पाठक के साथ बैठक की। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर में भंसार शुरू करने में आ रहे तकनीकी व्यवधान पर चर्चा की गई। राज्यमंत्री ने बताया कि बैठक में फूड कोरिंटिन, ऑफिस, गंडक बराज के वाहन भार की क्षमता और नए बराज का निर्माण कैसे हो, इन विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि फूड कोरिंटिन पहले भारत में चालू होगा, फिर नेपाल में इसके निर्माण की पहल की जाएगी। मेरा प्रयास है कि भंसार जल्द चालू हो। कस्टम आयुक्त ने बताया कि राज्य मंत्री के साथ व्यवधानों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई है। आयात और निर्यात को लेकर प्लांट लैब की सुविधा भारत के साथ नेपाल में भी नहीं है। इसको लेकर नेपाल सरकार से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। भारत सरकार से भी प्लांट लैब की सुविधा बहाल करने को लेकर बातचीत हो रही है। भारतीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा कृषि संबंधित उत्पाद हैं, भंसार के साथ प्लांट लैब की सुविधा मिलने पर व्यापार बढ़ेगा। बता दें कि विगत वर्ष नौ जनवरी 2023 में वाल्मीकिनगर भंसार का उद्घाटन तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वर्तमान राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, सीबीआईसी सदस्य संजय अग्रवाल, प्रधान आयुक्त सीमा शुल्क पीके कटियार और मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क, पटना अजय सक्सेना ने किया था। तकनीकी कारणों से भंसार अब तक चालू नहीं हो सका है। मौके पर बगहा विधायक राम सिंह, एसएसबी 21वीं वाहिनी के सेकंड इन कमांडेंट अश्विनी कुमार, कस्टम मोतिहारी डिवीजन के एसी विनोद कुमार, रक्सौल एसी रामानंद सिंह, वाल्मीकिनगर के कस्टम सुप्रिटेंडेंट अशोक कुमार, निरीक्षक रवि कुमार, भाजपा जिला संयोजक मंत्री ऋतु जायसवाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें