Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCrowded Trains at Narkatiaganj Junction Passengers Resort to Sitting on Luggage Racks

सामान की जगह लद रहे रेल यात्री

नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को सीट नहीं मिल रही, जिससे वे सामान की तरह ऊपर की सीटों पर बैठने को मजबूर हैं। सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 11 Nov 2024 09:55 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने काम पर लौटने का जुनून कम नहीं हो रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर यात्री सामान रखने वाले ऊपर की सीट पर ही लद जा रहे हैं। खासकर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन समेत लंबी दूरी की ट्रेनों में यह आम बात है। सप्तक्रांति ट्रेन की जेनरल बोगी में ऊपर की सीट पर बैठे मोतिहारी के परमानंद राउत, कृष्णदेव राय, राजकिशोर साहनी आदि ने बताया कि रिजर्वेशन के लिए प्रयास किया किंतु टिकट नहीं मिली। अब सामान की तरह लद कर जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर के कई यात्रियों ने बताया कि सभी सीटें मुजफ्फरपुर में ही भर गई थी। इक्का दुक्का ऊपर की खाली सीट मोतिहारी आते आते भर गई।

अप व डाउन दिशा की ट्रेनों में बढ़ी है भीड़ :

अप दिशा के साथ साथ अब डाउन दिशा की ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गई है। दरअसल कोलकाता के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर सप्ताह में सिर्फ एक दिन गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के लिए यहां से होकर कोई ट्रेन नहीं गुजरती है। ऐसे में कोलकाता, गुवाहाटी व दक्षिण भारत समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए रेल यात्री यहां से मुजफ्फरपुर अथवा बरौनी जाते हैं। वहां से उन्हें इन जगहों के लिए ट्रेन मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें