मगरमच्छ शावक को वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
वाल्मीकिनगर में वन्य जीवों के विचरण से ग्रामवासियों में भय का माहौल है। बुधवार को एक मगरमच्छ का बच्चा गंड़क नदी से रिहायशी इलाके में पहुंच गया। डॉक्टर राजू प्रसाद ने वन कार्यालय को सूचना दी। वनकर्मियों...
वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्य जीव सहित जलीय जीवों के लगातार विचरण से ग्राम वासियों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित सुरजी हेल्थ क्लीनिक के पीछे बुधवार की शाम एक मगरमच्छ का बच्चा गंड़क नदी से निकल कर जा पहुंचा। जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। डॉक्टर राजू प्रसाद ने तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल साधु दास ने वनकर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजा। वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ के शावक को सफल रेस्क्यू कर चुलभट्टा जंगल से सटे गंडक नदी में छोड़ दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि गंडक नदी से निकल कर एक लगभग 2 फिट लंबा मगरमच्छ का बच्चा रिहायसी क्षेत्र में जा पहुंचा था।जिसका सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील किया गया है,कि किसी भी वन्य जीव को देख तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें।तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें। एवं सजग और सतर्क रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।