Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCPIML Launches Campaign to Save Constitution and Democracy in Sikta

भाकपा (माले) ने स्थापित किया संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख

सिकटा में भाकपा (माले) ने 'संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' अभियान के तहत संविधान की प्रस्तावना को शिलालेख पर स्थापित किया। मुख्य अतिथि माले नेता वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 24 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा (माले) ने स्थापित किया संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख

सिकटा। संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत सिकटा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा (माले)के द्वारा संविधान की प्रस्तावना को शिलालेख पर स्थापित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में माले नेता सह विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता व बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने संयुक्त रूप से फीट काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से आज भाजपा और आरएसएस संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने पर लगी हैं। ऐसे में भाकपा(माले) के द्वारा 25 नवम्बर संविधान दिवस से लेकर 26 जनवरी तक दो माह की अवधि में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में संविधान के प्रस्तावना लिखित शिलालेख को स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में सिकटा प्रखण्ड परिसर में शिलालेख स्थापित किया जा रहा है। संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष बीआर आंबेडकर द्वारा दी गयी चेतावनी का जिक्र करते हुए उन्होंने कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। मौके पर मोतीलाल यादव,माले नेता संजय राम,संजय मुखिया,इंकलाबी नौजवान सभा, जिलाध्यक्ष फरहान राजा,इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अख्तर इमाम,इस्लाम अंसारी,विटट् चौरसिया,राजन कुमार साह, वीरेन्द्र पासवान,हरेराम यादव व गुजेश्वर कुमार गुप्ता समेत कई शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें