Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCourt will take refuge in promotion of employed teachers

नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति कोसंघ लेगा कोर्ट का शरण

बेतिया | बेतिया कार्यालय शिक्षक संघ के तत्वाधान में रविवार को जिला एवं प्रखण्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 21 Feb 2021 10:31 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया | बेतिया कार्यालय

शिक्षक संघ के तत्वाधान में रविवार को जिला एवं प्रखण्ड इकाई के सदस्यों की बैठक बानूछापर स्थित संघ कार्यालय में की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि

मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार और प्रोन्नति के लिए पत्र निर्गत नहीं होने की स्थिति में प्रखण्ड स्तर पर 8 वर्ष और 5 वर्षों की सेवा पूर्ण करनेवाले शिक्षकों की सूची तैयार कर स्नातक और प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति और वित्तीय प्रभार हेतु न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में वर्ष 2016 में प्रखण्ड बगहा 2 अंतर्गत कार्य किये सुपरवाइजर के मानदेय भुगतान के लिए जिला स्तर पर संघ प्रयास करेगा। शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु संघ की जिला इकाई प्रखण्ड स्तर पर शिक्षकों से रूबरू होगी। जिला महासचिव राजीव रंजतन प्रभाकर ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर जिला इकाई वेतन भुगतान एवं अन्य समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सतत प्रयत्नशील रहना है।बैठक में मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्यामाकांत गिरि, जितेंद्र राम,राजेश सक्सेना, रत्नेश पांडेय,राजेश पांडेय, अफ़रोज़ आलम,मनीष मिश्रा, राजेश पासवान, पन्नालाल यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें