Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCorona vaccine available at all 60 centers of the district

जिले के सभी 60 केन्द्रों पर कोरोना का टीका उपलब्ध

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता पश्चिम चम्पारण में कोविड वैक्सीन की 35300 डोज शुक्रवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 30 April 2021 10:42 PM
share Share

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

पश्चिम चम्पारण में कोविड वैक्सीन की 35300 डोज शुक्रवार की सुबह तक मौजूद थी। स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 60 केन्द्रों पर टीकाकरण का काम हो रहा है।

बगहा के दो पीएचसी में 2560 डोज, बैरिया में 1270, बेतिया में 2630, भितहां में 1090, चनपटिया में 2330, लौरिया में 1910, मधुबनी पीएचसी में 1620, मैनाटांड़ में 2820, मझौलिया में 2550, नरकटियागंज में 1500, नौतन में 1420, पिपरासी में 890, रामनगर में 2750, सिकटा में 2180, ठकराहां में 1350, योगापट्टी पीएचसी में 2390 डोज वैक्सीन मौजूद है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम तक 62 टीकाकरण केन्द्रों पर 3197, मंगलवार को 2608, सोमवार को 2836, 26 अप्रैल को 2949, 25 अप्रैल को 1522 तथा 24 अप्रैल को 3592 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन की कमी नहीं है। वैक्सीनेशन का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें