मोटे अनाज के उत्पादन को ले किया जागरूक
वाल्मीकिनगर में महात्मा गांधी सेवा आश्रम और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 'सक्षम परियोजना' के अंतर्गत सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महिलाओं को जीविकोपार्जन से जोड़ने पर जोर दिया गया।...
वाल्मीकिनगर। महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चरघरिया गांव में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से संचालित हो रहे सक्षम परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए परियोजना के कलस्टर को-ऑर्डिनेटर धनंजय द्विवेदी ने बताया कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के छह गांव चरघरिया, दरुआबारी, संतपुर, लक्ष्मीपुर और ठाढी गांव में समुदाय में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें जीविकोपार्जन से जोड़ना है। लिए योगदान देना है। इस अवसर पर परियोजना के कम्युनिटी फैसिलिटेटर राहुल कुमार, अजीत कुमार, भूपेंद्र कुमार के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।