Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCM Nitish Kumar s Visit to West Champaran Addressing Local Issues and Historical Significance

हजारी मेला में बनाएं बायोडायवर्सिटी पार्क: शाही

सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पश्चिम चंपारण का दौरा करेंगे। इस दौरान, शहर की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। जदयू नेता डॉ. एनएन शाही ने बैठक में बेतिया में जैव विविधता पार्क की मांग की और अस्पताल के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 22 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पश्चिम चंपारण दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान शहर व लोगों की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा। इसको लेकर जदयू के वरीय नेता सह सिंडिकेट सदस्य डॉ. एनएन शाही ने न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर रविवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सोनपुर के बाद बेतिया के हजारी पशु मेला का नाम किसी जमाने में हुआ करता था। आज इस ऐतिहासिक मैदान पर स्तित्व को बचाने का संकट पैदा हो गया है। मैं सीएम से मांग करूंगा कि इसमें बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता पार्क) बनाएं और इसका नामाकर बेतिया राज के अंतिम राजा महाराज हरेंद्र किशोर करें। इधर, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बेतिया का निर्माण बेतिया राज की जमीन पर हुआ है। पूर्व से इस पर बने अस्पताल का नाम महारानी जानकी कुंवर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल था। तीन अगस्त 2023 को फिर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नाम महारानी जानकी कुंवर कॉलेज अस्पताल करने को लेकर वार्ता हुई थी। 15 जून 2024 को फिर से सीएम का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पत्र भेजा था। अब बेतिया आगमन पर उन्हें इसओर ध्यान आकृष्ट कराउंगा, ताकि बेतिया वासियों की भावनाओं का सम्मान हो सके। मौके पर शंभू पांडेय, नितेश सिंह, शत्रुध्न कुशवाहा, असलम खां, अरुण, सुरेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुमित सिंह बब्लू, देवनारायण राम, ओमप्रकाश सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें