शिक्षा निदेशक ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ले दिए आवश्यक निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने पश्चिम चम्पारण में प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया और शिक्षा निदेशक ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक...
जगदीशपुर। सीएम नीतीश कुमार द्वारा पश्चिम चम्पारण से प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार से की गई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पश्चिम चम्पारण के बगहा, मझौलिया व बेतिया में प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्य का निरीक्षण कर रहे थे तो दूसरी ओर उनके अधिकारी जिला के अन्य जगह पहुंच अपने-अपने विभाग की जांच करने मे लगे थे। बिहार के शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने नौतन प्रखंड के पकडिया प्राथमिक विद्यालय,जमुनिया नवका टोला मध्य विद्यालय व अहवर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिए। जांच के दौरान छात्रो की गुणवता की भी क्लास रूम मे जाकर जांच की व विषयवार शिक्षक की उपस्थित की भी जानकारी प्राप्त की। वही पकडिया प्राथमिक विद्यालय की साफ-सफाई अनुकूल नही रहने, छात्र की उपस्थित कम रहने आदि को लेकर प्रधानाध्यापक की शिक्षा सचिव ने चेतावनी भरी लहजे मे समझाया। जमुनिया नवका टोला मध्य विद्यालय के भवन के अभाव मे बाहर चल रहे चार वर्ग को लेकर जल्द कमरा उपलब्ध कराने की आश्वासन दी। इस दौरान डीपीओ मनीष कुमार सिंह, डीपीएम उदय कुमार यादव व अन्य अधिकारी के साथ प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, शशिकांत कुमार, कौशल किशोर वर्मा आदि उपस्थित थे। वही जांच की खबर मिलते ही अन्य विद्यालयों मे हड़कंप का माहौल उत्पन्न रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।