Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCleanliness of the jammed drains of the city

नगर के जाम नालियों की हुई साफ -सफाई

बगहा | नगर प्रतिनिधि बरसात के दिनों में नगर क्षेत्र को जलजमाव की समस्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 April 2021 09:22 PM
share Share
Follow Us on

बगहा | नगर प्रतिनिधि

बरसात के दिनों में नगर क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके इसको लेकर नप प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया है। इस क्रम में नगर के सभी जाम नालियों की सफाई के साथ-साथ वैसे जगह जहां नालियों का निर्माण नहीं है एवं बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या होती है वहां कच्ची नाली की व्यवस्था करने को लेकर प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है।

नप के ईओ डा.अमित कुमार ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में नालियों की सफाई को लेकर नप कर्मियों की जवाबदेही तय की गई है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक सभी नालियों की पूर्ण सफाई करने का निर्देश दिया गया है। ईओ ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर नालियों की सफाई नहीं होने पर सफाई कार्य में लगे एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित नप के कर्मी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। ईओ ने बताया कि सफाई को लेकर नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला को मॉनिटरिंग की जबबादेही सौपी गई है। नगर की दो सफाई एजेंसियों की तैनाती की गई है। अगर समय नालियों की सफाई नहीं हुई एवं बरसात के दिनों में जलजमाव होने पर कार्रवाईहोगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें