Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsClean workers honored for better work

बेहतर काम के लिए सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

बगहा | नगर प्रतिनिधि स्वच्छता के प्रति लोगों का रूझान बढ़े एवं स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 11 March 2021 10:11 PM
share Share
Follow Us on

बगहा | नगर प्रतिनिधि

स्वच्छता के प्रति लोगों का रूझान बढ़े एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर का रैंक बेहतर हो इसको लेकर नप प्रशासन की ओर से जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में नप की सफाई में लगे सफाई कर्मियों को नप प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित करते हुए उन्हे अगं वस्त्र देकर सम्म्मानित किया गया। साथ हीं लोगों को नगर की सफाई में नप प्रशासन का हाथ बटाने की बपित की गई।

नप सभापति जरीना खातुन के द्वारा नगर की सफाई कार्य में लगे दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए नप सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा कि नगर की सफाई का दायित्व इन सफाई कर्मियों पर कंधे पर है। इन्ही के बदौलत क्लिन बगहा , ग्रीन बगहा का सपना सकार हो सकता है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुद्दीन ,वार्ड पार्षद अजय रावत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कमलेश पटेल ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी ,मोहम्मद राशिद ,सुमन कुमार यादव एनजीओ के डायरेक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें