Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCity Council started cleaning the streets

नगर परिषद ने शुरू की गली-मोहल्लों की सफाई

बगहा | नगर प्रतिनिधि बरसात के दिनों में गली मोहल्लों में जलजमाव की समस्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 18 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

बगहा | नगर प्रतिनिधि

बरसात के दिनों में गली मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर नप प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को नप के सफाई कर्मियों के द्वारा नगर के वार्ड दो के में मुख्य मोहल्ले में अभियान चलाकर नालियों की सफाई की गई। नगर परिषद के अमीन अजय कुमार की देखरेख में सफाई कर्मियों के द्वारा मोहल्ले की जाम नालियों को साफ किया गया। ताकि लोगों को बरसात के दिनों में जाम नालियों के कारण जलजमाव व कीड़े मकोड़ों की परेशानी से छुटकारा मिल सके। नप के ईओ डा.अमित कुमार की माने तो उनका कहना है कि नप के द्वारा मुख्य नालों की सफाई के साथ-साथ गली मुहल्लों की भी नालियों एवं सड़कों की सफाई को लेकर अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि एनजीओ के नेतृत्व में गठित सफाई कर्मियों की टीम लगातार मुख्य नालों के साथ-साथ गली मोहल्ले की नालियों की सफाई कर रही है। ताकि जाम नालियों के कारण वार्ड के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर हाल में बरसात पूर्व वार्ड की सभी नालियों व गलियों की सफाई पूरा करें। ताकि बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि सफाई कार्यों की तेजी को लेकर की नप की ओर से टीम का भी गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें