Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCierre de la sesi n de entrenamiento de DLAD

डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र का समापन

प्रखण्ड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान,बायट वाल्मीकिनगर में एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण के सत्र 2017-2019 का विधिवत रूप से समापन हो गया। इसमें 190 प्रशिक्षणथार्ी...

हिन्दुस्तान टीम बगहाMon, 7 Jan 2019 12:23 AM
share Share
Follow Us on

प्रखण्ड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान,बायट वाल्मीकिनगर में एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण के सत्र 2017-2019 का विधिवत रूप से समापन हो गया। इसमें 190 प्रशिक्षणथार्ी थे।

मौके पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद सिंह, क्युम अंसारी, सतीश ठाकुर, नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पु पाठक व साधनसेवी शैलेश पासवान ने दीप जला कर किया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक व साधनसेवी ललन तिवारी ने की। प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद सिंह व वन विकास भारती के अरविन्द कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए साधनसेवी शैलेश कुमार पासवान को सम्मानित किया। प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार ने समय सीमा घोषित कर रखी हुई है। 19 मार्च तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षको को प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना है। इधर बगहा से बका के अनुसार एनबीएस उच्च विद्यालय में रविवार को डीएलएड के डब्लूबीए प्रशिक्षण की समाप्ती पर प्रशिक्षकों को दी गई विदाई। मौके पर राशिद इकबाल, हिमांशु कुमार, संध्या पांडे हरेंद्र यादव ,मधुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार आदि थे।

डीएलएड प्रशिक्षण शिविर का समापन :

नरकटियागंज : बीआरसी सभागार में संचालित डीएलएड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समारोह समापन किया गया। उद्घाटन समन्वयक विजय कुमार, एचएम बृजेश वर्मा व संजय कुमार ने किया। संचालन मुरारी कुमार ने किया। समन्वयक ने कहा कि कार्यशाला में कुल 188 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल रहे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में अप्रशिक्षित शिक्षकों को विधि, शिक्षण कला व विभिन्न शिक्षण विधियों की जानकारी दी गयी। समन्वयक ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को उच्च आचरण व सहयोग देने के लिये सराहना की। समन्वयक ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण में आरपी के रुप में मदन प्रसाद गुप्ता, गुरुचरण पंडित, मनोज कुमार मिश्रा, अजय कुशवाहा, संदीप मिश्रा, मनोज कुमार यादव, सुदीश कुमार पाण्डेय ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर अनूप कुमार, लव कुमार, विवेक नवनीत, मो. फैसल अली, ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें