अस्पताल से हुई मासूम की चोरी
नरकटियागंज में शनिवार को एसडीएच से एक मासूम का अपहरण कर लिया गया। गुड्डू कुमार ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नी अपने तीन साल के बेटे और एक माह की बेटी के साथ इलाज के लिए आई थी। दो...
नरकटियागंज। एसडीएच से एक मासूम की चोरी कर ली गई है। घटना शनिवार की है। दो महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया है। मामले में मासूम के पिता सीतापुर बलुआ गांव निवासी गुड्डू कुमार ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि उसकी पत्नी गीता कुमारी अपने तीन साल के पुत्र व एक माह की मासूम को लेकर इलाज के लिए अस्पताल आई थी। इलाज के दौरान ही उसके पुत्र को बाथरूम कराने वह अस्पताल के ही बगल में जाने वाली थी। इसी दौरान दो महिलाएं आई और कहा कि बच्ची को दो और बेटे को बाथरूम करा लाओ। वह अपनी मासूम को उन्हें देकर बेटे को बाथरूम कराने चली गई। वापस आने पर दोनो महिलाएं उसकी मासूम बच्ची के साथ गायब थी। दोनों अज्ञात महिलाओं ने उसका झोला भी साथ लेती गईं।झोले में उसका 15 सौ रुपये व डॉक्टर के पुर्जे थे। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना रविवार को परिजनों द्वारा दी गई है। जांच -पड़ताल करते हुए अस्पताल से लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।