24806 युवाओं को मिल रहा स्वयं सहायता योजना का लाभ
बेतियाÜ। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत इंटर
बेतिया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत इंटर पास व पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को प्रति माह 1000 रूपए स्वयं सहायता भत्ता मिलता है। जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना का लाभ जिले के 24806 युवाओं को मिल रहा है। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ने बताया कि अमूमन प्रतिवर्ष 3000 से 3500 युवा इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। बीते 30 नवंबर तक योजना शुरू होने से अब तक 24806 युवाओं को मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिल रहा है। वर्तमान वित्तीय सत्र की बात करें तो 2024-25 में 30 नवंबर तक 2695 युवा इस योजना से जुड़ चुके हैं।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को हुई थी।तब लेकर अब तक इस योजना से लाभान्वित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 20 से 25 साल तक के युवाओं को मिलता है। इसमें वैसे युवाओं को लाभ मिलता है जो इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। लेकिन आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे युवाओं को 20 से 25 साल की उम्र तक मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।