Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsChief Minister Nitish Kumar Launches Development Journey in West Champaran Increases Sugarcane Prices and Announces Major Infrastructure Projects

20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ेगी गन्ने की कीमत: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण में प्रगति यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने गन्ना किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल कीमत बढ़ाने की घोषणा की और उत्तर बिहार को यूपी से जोड़ने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 23 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। प्रगति यात्रा का शुभारंभ करते हुए सोमवार को पश्चिम चंपारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले की विकास योजनाओं की प्रगति को परखा। जिले के लिए 781 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए सीएम ने सूबे के गन्ना किसानों को राहत देते हुए कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की। बगहा-2 प्रखंड की संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोले में नीतीश ने कहा कि गन्ने की कीमत हाल ही में प्रति क्विंटल 10 रुपये बढ़ायी गयी थी। अब उसमें 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि और की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उत्तर बिहार को यूपी से जोड़नेवाली बहुप्रतिक्षित मदनपुर-पनियहवा सड़क के निर्माण की घोषणा की। यह सड़क वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल से होते हुए बगहा पुलिस जिले के मदनपुर से यूपी के पनियहवा तक छह किलोमीटर में बनेगी। इससे उत्तर बिहार और नेपाल सीधे यूपी से जुड़ जाएंगे। इस सड़क के निर्माण से बगहा से 45-50 व बेतिया से 30 किमी की दूरी यूपी की कम हो जाएगी। वाल्मीकिनगर में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लैंड कस्टम तैयार हो गया है। मदनपुर-पनियहवा पथ बनने से यूपी का अधिकांश क्षेत्र सीधे नेपाल से जुड़ जाएगा। इससे बिहार-यूपी में नेपाल से आयात-निर्यात की संभावना भी बढ़ेगी। बगहा पुलिस जिले के आदिवासी क्षेत्र घोटवा टोला से सीएम ने प्रगति यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने यहां थारू बहुल आदिवासियों के गांव में विकास की प्रगति देखी। यहां उन्होंने गंडक पार के यूपी से सटे चार प्रखंडों के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। इसके बाद वे मझौलिया प्रखंड की धोकराहा पंचायत के शिकारपुर पहुंचे। यहां मनरेगा पार्क, मोजा उद्योग, डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पांस सह ट्रेनिंग सेंटर, जीविका व उद्योग के स्टॉल के स्टॉल को देखकर सीधे सड़क मार्ग से बेतिया के महाराजा स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने महाराजा स्टेडियम को हाईटेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहरी परिसर में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, भीतर स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट से लेकर इनडोर गेम की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही स्टेडियम में दर्शकों के बैठने समेत खिलाड़ियों के लिए भी सुवधाएं उपलब्ध होंगी।

चनपटिया में स्टार्टअप जोन की अच्छी प्रगति की सीएम ने सराहना की। उन्होंने चनपटिया में औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने बेतिया व बगहा शहर को जाम से बचाने के लिए बाईपास निर्माण का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, रेणु देवी, व जनक राम समेत सूबे के आला अधिकारी मौजूद थे।

वाल्मीकिनगर में बनेगा लव-कुश पार्क:

सीएम ने वाल्मीकिनगर में लव-कुश पार्क की सौगात दी। उन्होंने यहां लव-कुश पार्क बनाने की घोषणा की। बता दें कि वाल्मीकिनगर स्थित वीटीआर में इको पार्क पूर्व में बनाया जा चुका है। यहां आने वाले पर्यटक इको पार्क की सुंदरता देखकर मुग्ध हो जा रहे हैं। अब वहां एक और पार्क बनेगा। इससे वाल्मीकिनगर में पर्यटन का तेजी से विकास होगा। पर्यटक जंगल सफारी, इको पार्क, रीवर पाथवे, कौलेश्वर झूला, गंडक बराज समेत लव-कुश पार्क का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें